ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
इटावा।हाई स्कूल CBSE वोर्ड परीक्षा में अग्रिमा सिंह ने 98.6 प्रतिशत लाकर जनपद में द्विताय एवं सेण्ट मेरी कालेज में प्रथन स्थान प्राप्त कर कालेज और जनपद का नाम रोशन किया।
अग्रिमा सिंह पूर्व विधायक माननीय स्व० श्री महेन्द्र सिंह राजपूत के छोटे भाई राजेश सिंह , मॉ प्रतिभा
राजपूत , की सुपुत्री है अग्रिमा सिंह के माता पिता वर्तमान में बेसिक शिक्षा परिषद में शिक्षक के पद पर कार्यरत है।
अग्रिमा सिंह ने बताया की मेरा लक्ष्य यूपीएससी कर डीएम बनना है।
महामहिम राज्यपाल से सम्मानित , समाज उत्थान समिति के अध्यक्ष डॉ०हरी शंकर पटेल , राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाध्यापक रमेश चन्द्र राजपूत ने सयुक्त रूप से बधाई देते हुए कहाँ होनहार बेटी को सम्मानित किया जायेगा।
बधाई देने वालो में प्रधानाध्यापक अनिल कुमार राजपूत देवेंद्र कुमार सिंह राजपूत , नरेन्द्र राजपूत अध्यक्ष लक्ष्य इटावा जितेन्द्र राजपूत महामंत्री लक्ष्य इटावा दीपक राजपूत कोषाध्याक्ष लक्ष्य इटावा आदि ने अग्रिमा सिंह की इस उपलब्धि पर अनेको बधाईयाँ एवं उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाएं प्रेषित की ।