ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
इटावा। जनपद में माह के द्वितीय शनिवार के अवसर पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस (थाना दिवस) में जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने थाना कोतवाली इटावा में फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस मौके पर फरियादियों ने प्रशासन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर अपनी शिकायतें प्रस्तुत कीं। जिलाधिकारी और एसएसपी ने इन शिकायतों का गंभीरता से संज्ञान लिया और संबंधित अधिकारियों को निष्पक्ष एवं न्यायोचित तरीके से समाधान सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही, अधिकारियों ने यह भी सुनिश्चित किया कि मामलों का समयबद्ध निस्तारण हो और किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।
इस अवसर पर उपस्थित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने फरियादियों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं का समाधान मौके पर ही सुनिश्चित करने का प्रयास किया। जिलाधिकारी और एसएसपी ने यह स्पष्ट किया कि जनता के मामलों में पारदर्शिता और जवाबदेही सर्वोपरि है। सम्पूर्ण समाधान दिवस के इस कार्यक्रम में पुलिस और प्रशासन के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।