ब्रजेश पोरवाल-एडिटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त
भरथना: कस्बे में चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन कस्बा के मोहल्ला होमगंज स्थित शिव मंदिर से श्रद्धालु भक्तजनों द्वारा श्री नव दुर्गा पूजा महोत्सव के तृतीय कार्यक्रम में देवी कलश यात्रा बड़े ही धूम धाम के साथ निकाली गयी.

जिसमे देवी भक्त नवयुवकों के साथ महिलाओं द्वारा कलश धारण कर नगर में देवी माँ की प्रतिमा तथा विविध झाकियों के साथ बैंड बाजे व डीजे के साथ, माता रानी के भजनों पर नाचते झूमते गाते नगर के विभिन्न मंदिरों पर जाकर विधिविधान से पूजन अर्चन कर नगर भ्रमण करते हुए कलश यात्रा होमगंज मंदिर पहुंची.

मीडिया से बात करते हुए अध्यक्ष गौरव जैन ने बताया कि नवरात्रि के प्रथम दिन से पूरी नवरात्रि सुबह प्रातः आठ बजे तथा सांय सात बजे से प्रतिदिन माता की आरती की जाएगी. आगामी चार अप्रैल दिन शुक्रवार को माँ भगवती का जागरण किया जायेगा. साथ ही आगामी सात अप्रैल दिन शुक्रवार को विसर्जन यात्रा निकाली जाएगी.

इस भव्य कलश यात्रा में संरक्षक सुमित चौहान,अध्यक्ष गौरव जैन,मंत्री पिंटू कुशवाहा,कोषाध्यक्ष रोशन चौहान,उपाध्यक्ष सन्नी तोमर,उप मंत्री विष्णु जादौन,उपकोषाध्यक्ष आशू पोरवाल,व्यवस्थापक अमित सिंह,मंच व्यवस्थापक सक्षम जैन, सुमित चौहान,सभासद पम्मी यादव,उत्कर्ष जादौन,विनोद गुप्ता,अमित सोनी, प्रमोद गुप्ता, अभिषेक दिक्षित आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

फोटो – कलश यात्रा में शामिल महिला व पुरुष