ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना: थाना क्षेत्र के मोहल्ला पुराना भरथना में सरकारी अस्पताल के समीप शराब पीने को लेकर दो दोस्त आपस में भीड़ गए। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के सिर में ईंट से जोरदार प्रहार कर दिया। उक्त घटना से स्थानीय निवासियों में हड़कंप मच गया। नजदीक में ही स्वास्थ्य केंद्र होने के चलते घायल को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर हालत होने के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा के मोहल्ला रानी नगर निवासी सुनील पुत्र आनंद कुमार उम्र 30 वर्ष बुधवार की रात करीब पौने आठ बजे सरकारी अस्पताल के पास अपने दोस्त के साथ बैठकर शराब पी रहा था। तभी किसी बात को लेकर विवाद हुआ और झगड़ा इतना बढ़ गया कि सुनील के दोस्त ने ईंट से उसके सर पर जोरदार प्रहार कर दिया। ईंट लगते ही सर में दाईं ओर चोट आ गई। ईंट लगते ही सर से खून बहने लगा। सर से खून बहता देख स्थानीय निवासियों में हड़कंप मच गया। घायल को आनन फानन में उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र के जाया गया जहां गंभीर हालात होने के चलते जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
घायल सुनील की पत्नी कुसमा ने बताया कि मेरे पति सटरिंग का काम करते है। देर शाम घर से बाजार जाने की कहकर निकले थे तभी किसी ने उनके ऊपर हमला कर दिया जिससे उन्हें गंभीर चोट आ गई। रात करीब आठ बजे मुझे जानकारी प्राप्त हुई कि मेरे पति के ऊपर किसी ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया है। फिलहाल घायल का उपचार जारी है।
फोटो – घायल सुनील