एक साथ ही गांव में बने तीन ठेकों का विरोध कर रही महिलाएं
Etawah : इटावा में महिलाओं का शराब के ठेकों के खिलाफ धरना रुकने का नाम नहीं ले रहा,जैसे ही अधिकारियों के द्वारा मनियामऊ गांव में ठेके खुलवाए जाते वैसे ही महिलाएं घर के काम काज छोड़ कर ठेकों का विरोध करना शुरू कर देती है l
कल तो हद तब हो गई थी जब महिलाएं अपने अपने घरों से मूसल और बेलन लेकर आई, जैसे ही महिलाओं ने शराब खरीदने आए एक शराबी को पीटने लगी वैसे ही आबकारी विभाग के अधिकारी वहां से भागते दिखे जिससे महिलाएं उनकी गाड़ी के सामने ही लेट गई l
वहीं आज सोमवार को जब महिलाएं शराब के ठेकों के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रही थी तभी एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने एक महिला को टक्कर घायल कर दिया………. दरअसल मामला महिलाओं द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन का है महिलाओं द्वारा बताया गया की जिस समय हम लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे उसी समय एक शराबी तेज रफ्तार से आया और एक महिला के ऊपर गालियां देते हुए बाइक से टक्कर मार दी जिस से महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई l
फिर क्या था साथी महिलाओं ने एक महिला को घायल होता देख हंगामा काट दिया और ठेकेदारों के खिलाफ उग्र हो गई और ठेकेदारों को खरी खोटी सुनाने लगी l
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिए भिजवाया l