ब्रजेश पोरवाल-एडीटर/चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना नगर के मोहल्ला सिंधी कॉलोनी में स्थित रामलीला मंच रावण वध मेला स्थल पर शनिवार को शाम 5 बजे श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव रामलीला के पदाधिकारीओ के द्वारा सुन्दर काण्ड का पाठ पढ़ने के पश्चात् बजरंग बली महाराज के चरणों में हनुमंत लाल पोरवाल द्वारा लाया गया मिठाई से बना केक काटकर पूरे विधि-विधान के साथ मंत्रोच्चारण कर पूजा अर्चना व आरती करने के पश्चात् प्रसाद एवं फल वितरण कर बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया ।
इस अवसर पर सुन्दर काण्ड का पाठ करने वालों में सत पाल सिंह जादौन,सत्य प्रकाश यादव (राजा),बड़े भदौरिया (जनता टेस्ट),राधेश्याम उत्तमानी, हनुमंतलाल पोरवाल, रघुराज सिंह शाक्य, नीलेश त्रिपाठी, महेन्दर मुनीम जी, दिलीप लखवानी,दिल्लू, सुरेश चन्द्र, सुनील यादव (टीवीएस एजेंसी) के साथ-साथ अन्य लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।