मुख्य विकास अधिकारी ने स्ट्रॉबेरी के लगाए पौधे,महिला किसानों को किया प्रोत्साहित

आर्थिक एवं सामाजिक रूप से महिलाएं सशक्त हो रही है- प्रणता ऐश्वर्या, मुख्य विकास अधिकारी

Report : Ashutosh Bajpai Etawah

इटावा ( Etawah ) : उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ( U.P. State Rural Livelihoods Mission – UPSRLM ) अंतर्गत संचालित स्वयं सहायता समूह ( Self-help group ) की महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार की आजीविका गतिविधियां संचालित की जा रही है। इस क्रम में शुक्रवार को विकासखंड भरथना के कुशगंवा बादशाह पुर में स्ट्रौबरी की खेती ( strawberry cultivation ) का शुभारंभ प्रणता ऐश्वर्या मुख्य विकास अधिकारी के कर कमलों द्वारा पौधा रोपित कर किया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि जनपद के महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव सहयोग किया जाएगा। अभी स्ट्रौबरी की खेती ( strawberry cultivation ) 20 गांव में कराई जा रही है। कुशगांवा बादशाहपुर में में मानव स्वयं सहायता समूह की महिला किसान राधारानी के खेत में पौधों का रोपण किया गया। उन्होंने ग्राम में माध्यमिक विद्यालय सहित कई विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


मौके पर सुधीर कुमार उपायुक्त उद्योग/ स्वरोजगार ने कहा कि जनपद इटावा में समूह की महिलाओं बेमौसम सब्जी, स्ट्रॉबेरी सहित कई आजीविका गतिविधियों से जोड़कर अर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा रहा है।


परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास शरद कुमार श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी, भरथना प्रतिमा शर्मा, जिला मिशन प्रबन्धक दीपेंद्र सिंह, जितेश श्रीवास्तव, ब्लाक मिशन प्रबन्धक दसरथ सिंह, सेंट्रल बैंक एकदिल के शाखा प्रबंधक, सुषमा, मोहिनी, विमलेश कुमारी, माया देवी, मिलन देवी, सुधा आजीविका सखी एवं समूह की अन्य महिलाएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *