
भरथना: थाना क्षेत्र के एक गाँव में घर पर अकेली नाबालिग पुत्री को एक महिला समेत तीन नामजद बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गये. कानूनी कार्यवाही करने पर जान से मारने की धमकी दी. क्षेत्र के एक गाँव की महिला ने कस्बा के मोहल्ला ब्रजराज नगर के विवेक यादव उर्फ़ छोटू, बन्टू यादव, नेम श्री पर आरोप लगाया है कि मैं रोज की भांति गाँव के प्राथमिक विद्यालय में खाना बनाने का कार्य करती हूं.

मैं बीते 24 मार्च को खाना बनाने प्राथमिक विद्यालय चली गयी. मेरे पति संतोष कुमार पुत्र हरिशंकर को कक्षा ग्यारह की परिक्षा दिलाने चले गये. मेरी नाबालिग पुत्री घर पर अकेली थी. इसी बीच नामजद दिन में ग्यारह बजे बहला फुसलाकर अपने साथ गाडी में बैठा कर ले गए. मैंने व मेरे परिजनों ने काफी तलाश किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका. विपक्षीगण कह रहे है कि अगर ज्यादा तलाश किया या कानूनी कार्यवाही की तो तुम्हे जान से मार देंगे पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ब्रजेश पोरवाल-एडिटर & चीफ
टाइम्स ऑफ़ आर्यावर्त