ब्रजेश पोरवाल एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त
लखनऊ।जिले के एक लाख 56 हजार मनरेगा श्रमिकों के लिए केंद्र सरकार ने राहत भरी खबर दी है। दैनिक मजदूरी में 15 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।अब 237 के बजाय 252 रुपये प्रतिदिन का भुगतान किया जाएगा।नई दर एक अप्रैल से लागू हो गई है।मनरेगा मजदूरी में पिछले पांच वर्षों के दौरान कुल •50 रुपये की वृद्धि हुई है।वर्ष 2022 में 11 रुपये, 2023 में 17 रुपये और 2024 में सात रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।इस वर्ष 15 रुपये की बढ़ोतरी के बावजूद श्रमिक इसे अपर्याप्त मान रहे हैं।मनरेगा श्रमिकों का कहना है कि महंगाई के इस दौर में यह वृद्धि नाममात्र की उम्मीद थी मजदूरी न्यूनतम 350 रुपये प्रतिदिन तक बढ़ाई जाएगी,जिससे वे परिवार की आजीविका को बेहतर बना सकें, मगर ऐसा नहीं हुआ।मनरेगा के तहत कार्यरत श्रमिकों के लिए यह योजना ग्रामीण रोजगार का एक महत्वपूर्ण साधन है।