ब्रजेश पोरवाल एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
दिनांक 4.4.2025 दिन शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित इटावा जिला अध्यक्ष अरुण गुप्ता अन्नू का भरथना नगर में प्रथम आगमन पर भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री शिवम गुप्ता ने अपने निज निवास महावीर नगर पर बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ ढोल नगाड़ो पर नाचते गाते और माला व पगड़ी पहनाकर एवं भगवा शाल पहनाकर प्रतीक चिह्न के रूप में गदा भेंट कर जोरदार भव्य स्वागत सम्मान किया ।

इटावा जिला अध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने भरथना के कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया की सदैव हम कार्यकर्ता के साथ खड़े रहेंगे और हर संभव तक अपने कार्यकर्ताओं को समस्याओं का समाधान कराएंगे ।कार्यक्रम में उपस्थित रहे मंडल अध्यक्ष ओम प्रताप बंटू, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनूप जाटव, जितेंद्र गॉड पूर्व विधायक प्रत्याशी कमलेश कठेरिया, आयुष राज, आलोक गुप्ता (कल्लू), गौरव गुप्ता, उमेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, विवेक गुप्ता, निशा पोरवाल, नेक्से पोरवाल, जयदीप त्रिपाठी, संजीव गुप्ता, प्रिंस गुप्ता, संजय दुबे, जितेंद्र शर्मा, आलोक ठेकेदार आदि अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता एवं समाज सेवी उपस्थित रहे।