भरथना: थाना पुलिस ने गुरुवार की देर शाम कस्बा में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कस्बा के इटावा कन्नौज हाइवे पर कृष्णा नगर ओवरब्रिज के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें सभी छोटे बड़े वाहनों की चेकिंग की गई। साथ ही कुछ वाहनों के चालान भी किए गए।
थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने पुलिस बल के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें वाहनों की चेकिंग के दौरान कार इत्यादि की तलाशी भी ली गई। साथ ही जो लोग बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन या बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चलाते हुए नजर आए उनका चालान भी किया गया। साथ ही कुछ वाहन चालकों को सख्त हिदायत देते हुए यात्रा के दौरान हेलमेट लगाने तथा सीट बेल्ट पहनने के लिए कड़ाई से निर्देशित किया गया।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के वाहनों का चालान करते हुए साथ ही उन्हें दोबारा ऐसा ना करने की हिदायत देते हुए उनके गंतव्य की ओर भेजा गया।
इस दौरान अपराध निरीक्षक अरिमर्दन सिंह समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
रिपोर्ट-ब्रजेश पोरवाल