भरथना के प्रांशु चंदानी ने IFS परीक्षा में पचासवीं रैंक हासिल कर बढ़ाया नगर का मान- बनेंगे डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर, नगर में जश्न का माहौल

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

चौथे प्रयास में मिली सफलता, बनेंगे डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर, नगर में जश्न का माहौल

भरथना। कस्बा भरथना के होनहार युवा प्रांशु चंदानी ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) परीक्षा में 50वीं रैंक प्राप्त कर नगर सहित जनपद का नाम रोशन किया है। लगातार मेहनत और धैर्य के साथ चौथे प्रयास में मिली इस बड़ी सफलता से क्षेत्र में खुशी की लहर है।

मोहल्ला महावीर नगर निवासी डॉ. ब्रह्मानंद चंदानी के सुपौत्र तथा प्रेम प्रकाश चंदानी एवं रजनी चंदानी के सुपुत्र प्रांशु की इस उपलब्धि से न सिर्फ परिवार बल्कि पूरा नगर गर्वित है। परिणाम की घोषणा होते ही सोमवार देर शाम से उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया।

प्रांशु की प्रारंभिक शिक्षा भरथना स्थित माँ अम्बे पब्लिक स्कूल से हुई। इसके बाद उन्होंने इंटर की पढ़ाई पूरन चन्द्र विद्या निकेतन, कानपुर से पूरी की। फिर IIT पटना से बीटेक करने के बाद उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू की। तीन बार असफलता मिलने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और चौथे प्रयास में इंडियन फॉरेस्ट सर्विस परीक्षा में सफलता पाकर यह सिद्ध कर दिया कि दृढ़ संकल्प और निरंतर प्रयास से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।

जल्द ही वे डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर (DFO) के रूप में देश सेवा करेंगे। उनके इस सफलता से भाई प्रतीक, नितिन, संदेश सहित पूरे परिवार और मोहल्ले में जश्न का माहौल है।

बधाई देने वालों में पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव, मीनू दुबे, रविंद्र यादव, फैजान भाई, संजय माधवानी, चमन यादव, दिनेश माधवन, विवेक पोरवाल, बृजेश पोरवाल, रवि पोरवाल छुन्नी, प्रदीप पोरवाल रज्जन, अनूप पोरवाल ओम मेडिकल, बृजपाल सिंह जादौन मेडिकल,आबिद भाई फल वाले सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे। सभी ने प्रांशु के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें प्रेरणा स्रोत बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *