फरियादियों की सुनवाई को आगे आए एसएसपी, बोले— हर शिकायत का होगा न्यायपूर्ण समाधान

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

इटावा: जनपद में शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पहुंचे फरियादियों की शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना। आमजन की आवाज़ बनने के लिए शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन हुआ. अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पहुंचे लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित और निष्पक्ष कार्यवाही के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में आए लोगों ने जब अपनी पीड़ा साझा की, तो एसएसपी ने न सिर्फ उन्हें धैर्यपूर्वक सुना, बल्कि भरोसा भी दिलाया कि हर शिकायत का न्यायसंगत समाधान होगा। कई मामलों में उन्होंने मौके पर ही थानाध्यक्षों व राजपत्रित अधिकारियों से बात कर तुरंत कार्रवाई करने को कहा।

एसएसपी श्रीवास्तव ने कहा कि जनसुनवाई, पुलिस और जनता के बीच सेतु है और इटावा पुलिस आमजन की समस्याओं के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है। उन्होंने दोहराया कि हर शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हमारी प्राथमिकता है।जनसुनवाई के माध्यम से पुलिस प्रशासन आमजन से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *