पुलिस लाइन में एसएसपी की सख्ती-भोजन से बैरिक तक, हर पहलू की जांच कर बोले एसएसपी— जवानों की सुविधा सर्वोपरि

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

इटावा। शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने साप्ताहिक परेड की सलामी ली। एसएसपी ने परेड का टोलीवार निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों के टर्नआउट, अनुशासन और शारीरिक दक्षता का अवलोकन किया। उन्होंने उपस्थित जवानों को दौड़ कराई और ड्रिल अभ्यास करवाया, ताकि उनकी फिटनेस बनी रहे।

परेड के पश्चात क्वार्टर गार्ड में गार्ड ऑफ ऑनर लिया गया और हथियारों की स्थिति व सतर्कता व्यवस्था की जांच की गई। इसके बाद एसएसपी श्रीवास्तव ने पुलिस लाइन में मौजूद विभिन्न इकाइयों—जैसे परिवहन शाखा, यूपी-112, शस्त्रागार, पुलिस कैन्टीन, बैरिक, डीसीआर एवं यातायात कार्यालय—का निरीक्षण किया।

आदेश कक्ष व रजिस्टरों की भी की जांच
परेड के उपरांत एसएसपी ने पुलिस लाइन के आदेश कक्ष में विभिन्न रजिस्टरों व अभिलेखों की जांच की। अर्दली रूम के माध्यम से पुलिसकर्मियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।
इस मौके पर पुलिस विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

यूपी-112 पीआरवी के उपकरणों की जांच
निरीक्षण के दौरान यूपी-112 की पीआरवी में लगे दंगा नियंत्रण उपकरण, फर्स्ट एड किट और अन्य सुरक्षा उपकरणों की स्थिति देखी गई। एसएसपी ने निर्देश दिए कि उपकरणों की नियमित सफाई, देखरेख और कुशल संचालन सुनिश्चित किया जाए।

मेस का भोजन कर परखी गुणवत्ता
पुलिस मेस का भी निरीक्षण किया गया, जहां एसएसपी ने खुद भोजन ग्रहण कर उसकी गुणवत्ता जांची। उन्होंने कहा कि जवानों को स्वच्छ और पोषक भोजन मिलना चाहिए, इस संबंध में संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *