ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
प्रशासन की अनदेखी से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
भरथना: गुरुवार की दोपहर पाली बम्बा चौराहे पर एक बार फिर टूटी पुलिया ने जाम की स्थिति पैदा कर दी। बकेवर की ओर से आ रही चॉकलेट से लदी एक डीसीएम जैसे ही यादव नगर की तरफ मुड़ी, क्षतिग्रस्त पुलिया में फंस गई। देखते ही देखते नगर में दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।
घटना के बाद चालक मौके से भाग निकला, जिससे वाहन को हटाने में और अधिक कठिनाई हुई। स्थानीय लोगों और प्रशासन की कई घंटों की मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से देर शाम डीसीएम को पुलिया से बाहर निकाला गया, तब जाकर यातायात सामान्य हो सका।
गौरतलब है कि इस पुलिया के क्षतिग्रस्त होने की शिकायतें और खबरें पहले भी कई बार प्रकाशित की जा चुकी हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि संबंधित अधिकारी शायद किसी बड़े हादसे के इंतजार में हैं।
स्थानीय निवासियों में इस लापरवाही को लेकर भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि यदि समय रहते इस पुलिया की मरम्मत नहीं कराई गई, तो आने वाले समय में यह पुलिया किसी जानलेवा दुर्घटना का कारण बन सकती है।
फोटो – पुलिया पर फसी डीसीएम