ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना। लहरोई मौजा की नगला श्याम लाल की तीस वर्षीय महिला संगम देवी, जो बीते 5 अप्रैल की शाम बिना किसी को बताए घर से लापता हो गई थी, उसे भरथना पुलिस ने बुधवार को पड़ोस के ही पड़ियापुरा गांव से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने महिला को अपिल यादव के घर से बरामद किया और विधि अनुसार उपजिलाधिकारी के समक्ष पेश कर उसके बयान दर्ज कराए।
मामले में महिला के पति अंशुल कुमार द्वारा 26 अप्रैल को स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया था कि पत्नी जाते समय करीब आठ लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात भी साथ ले गई है।
थाना उपनिरीक्षक सुरेश कुमार और महिला कांस्टेबल सीमा देवी ने संयुक्त कार्रवाई कर बुधवार दोपहर संगम देवी को अपिल यादव के घर से बरामद किया। उपजिलाधिकारी भरथना के समक्ष महिला के बयान दर्ज किए गए, जिसमें उसने अपनी मर्जी से अपिल यादव के साथ रहने की बात कही। बयानों के आधार पर पुलिस ने उसे अपिल यादव के साथ ही भेज दिया।