धूम धाम के साथ मनाया गया राम जन्मोत्सव

ब्रजेश पोरवाल- एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

भरथना: क़स्बा के बिधूना रोड स्थित प्राचीन सिद्धपीठ हनुमान गढ़ी छोला मंदिर रविवार को रामनवमी के उपलक्ष्य में भगवान श्री राम का जन्मोत्सव बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया गया. प्रातः काल से भगवान का भजन करते हुए मंदिर पर मौजूद भक्तगण सुमधुर भजनों के साथ प्रभु का गुणगान करते रहे. मंदिर परिसर में सैकड़ों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे.

कस्वा के मोहल्ला गांधीनगर निवासी विशाल तोमर द्वार भगवान का फूलों से श्रृंगार किया गया. वहीँ मोहल्ला नेविलगंज निवासी रुद्रपाल सिंह भदौरिया के द्वारा भगवान का जन्मोत्सव मनाया गया जिसमे सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भक्तगण झूमते गाते हुए नजर आये. दोपहर ठीक बारह बजे भगवान का जन्म हुआ. मंदिर पर मौजूद भक्तों ने भय प्रकट कृपाला दीन दयाला के गुंजायमान धुन के साथ भगवान श्री राम की स्तुति की जिसके बाद बधैया जन्म लिए रघुरैया, मंगल भवन अमंगल हारी, श्री रामचंद्र कृपालु भजमन, आरती उतारू रे हे राजा राम,:राम सिया राम सिया राम, जनम लिए रघुरैया अवध आज बाजे बधैया जैसे भजनों की धुन से पूरा वातावरण भक्तिमय धुनों से सरावोर हो उठा.

तत्पश्चात आदि दीक्षित, बेटू दीक्षित, देवराज चौहान और युवराज चौहान के द्बारा भगवान को छप्पन भोग लगाया गया. भगवान को भोग लगाने के बाद भक्तों को भोग प्रसाद का वितरण किया गया. रामजन्मोत्सव के दौरान मंदिर परिसर में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भक्तगण झूमते गाते नजर आये.

उक्त कार्यक्रम के दौरान मंदिर प्रबंधक राजू चौहान, मंदिर प्रबंधक राजेश चौहान, अध्यक्ष रूपे गुप्ता, राजू दिक्षित, गोविंद शारदा, रामजी भदौरिया, अवधेश यादव, राजू यादव, राजू गुप्ता, स्वीटी महेश्वरी, अंजू यादव, सरिता चौहान, शिखा चौहान, राजश्री भदोरिया समेत तमाम भक्त मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *