ब्रजेश पोरवाल, एडिटर & चीफ टाइम्स ऑफ़ आर्यावर्त
भरथना: तहसील सभागार में तहसील समाधान दिवस भरथना उपजिलाधिकारी सुशांत श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ. जिसमे कुल 15 शिकायती प्रार्थना पत्र आये जिनमे से मात्र एक का मौके पर निस्तारण हो सका. समाधान दिवस में पेवली गाँव के राजेश कुमार ने क्षेत्रीय लेखपाल पर उपजिलाधिकारी के इस्तगन आदेश के बाबजूद आदेश का उल्लंघन कर जवरन कराये गए कब्जे को हटवाने के सम्बन्ध में, निवाड़ी कलां गाँव के रामदास ने घर के सामने का रास्ता विपक्षी द्वारा अतिक्रमण कर बनाए गये शौचालय टैंक , हैण्ड पंप व देव स्थानों को हटवाने के सम्बन्ध में

झिन्दुआ गावं के रामजीत ने मकान के सामने की निजी जगह में विपक्षी द्वारा डाले गये घूरे को हटवाने, तिल्यानी गाँव की सुनीता देवी ने विपक्षीगणों द्वारा जबरिया खेत जोत लेने के सम्बन्ध में, कस्वा के तिलकरोड के दुकानदार राजन पोरवाल ने दुकान के अगल बगल दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण हटवाने के सम्बन्ध में उक्त समस्याओं समेत कुल 15 शिकायती प्रार्थना पत्र आये. शेष के निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी को अति शीघ्र निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया.
समाधान दिवस के दौरान तहसीलदार राजकुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान समेत तमाम राजस्व व पुलिस अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे.