भरथना: तहसील सभागार में बीते गुरूवार को प्रदेश में भाजपा सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर घरौनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे तीन गाँवों के किसानो को घरौनी बांटी गयी. जहां मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची भारतीय जनता पार्टी की पूर्व विधायिका सावित्री कठेरिया ने किसानों को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाई. साथ ही सरकार की विकासकारी व कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला जिसमे किसानों के हित से जुडी तमाम प्रमुख बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची भारतीय जनता पार्टी की पूर्व विधायिका सावित्री कठेरिया एवं जिला उपाध्यक्ष दीपक नाथ चौधरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष हरिओम दुबे सहित अन्य पदाधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात तहसील सभागार में किसानों को घरौनी वितरण की गयी. पूर्व विधायिका द्वारा किसानो को घरौनी प्रमाण पत्र वितरण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया. उक्त कार्यक्रम में नगला भारा गाँव के चालीस किसानों, सुजीपुर गाँव के उनसठ किसानों तथा सीह्पुर गाँव के पचास किसानों को घरौनी बांटी गयी. घरौनी पाकर किसानों की चेहरे खिल उठे.
वहीं मीडिया को जानकारी देते हुए पूर्व विधायिका सावित्री कठेरिया ने बताया कि सरकार की सेवा और सुरक्षा को आठ साल पूरे हुए है. जिसके उपलक्ष्य में सरकार द्वारा जिला और विधानसभा स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है. इसी क्रम में गुरूवार को भरथना तहसील सभागार में किसानों को घरौनी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसमे किसानों को घरौनी बांटी गयी है. वहीँ सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए पूर्व विधायिका ने बताया कि सरकार पूरी तरह से जनता के हित में समर्पित होकर कार्य रही है. चाहे सुरक्षा की बात हो या फिर रोजगार की सरकार पूरी तरह से जनता के हित में समर्पित है. विकास के मामले में जहां उत्तर प्रदेश सातवें स्थान पर था वहीँ अब प्रदेश दूसरे स्थान पर आ गया है. सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित ना रह सके. फिर चाहे वो आवास योजना हो शौचालय निर्माण हो, कोई भी पेंशन हो, या फिर आयुष्मान योजना हो. सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का पूर्ण लाभ पात्रों को दिया जा रहा है.
उक्त कार्यक्रम के दौरान उपजिलाधिकारी भरथना सुशांत श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार मनीष द्विवेदी, ताखा विपिन मिश्रा, मंडल अध्यक्ष ओम प्रताप सिंह बंटू,मंडल अध्यक्ष द्वितीय (देहात) विमल गुप्ता, मंडल अध्यक्ष महेवा, मंडल नगरअध्यक्ष युवा मोर्चा सुमेध अवस्थी, पंकज दुबे, जयदीप र्त्रिपाठी, त्रिलोकी पोरवाल, अविरल गुप्ता, नितिन, रिषीस्वर, विशाल कौशल, सोनू कठेरिया समेत भारी संख्या में भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट- ब्रजेश पोरवाल