ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त, 7017774931
भरथना: थाना क्षेत्र के अंतर्गत भरथना पाली मार्ग पर सोमवार की दोपहर एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार वृद्ध को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बाइक सवार बेसुध होकर सड़क पर गिर पड़ा. टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला. घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकठ्ठा हो गयी. एम्बुलेंस की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरथना ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
जनपद औरैया के थाना फफूंद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गडरियापुरा निवासी रामपाल यादव पुत्र राम स्वरुप उम्र 62 वर्ष दोपहर के समय बाइक पर सवार होकर भरथना की तरफ आ रहे थे तभी भरथना पाली मार्ग पर गाँव सुजीपुर के समीप ट्रैक्टर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरथना भेजा गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.