जल्द बनेगा इटावा में मैनपुरी अंडर पास के ऊपर से पुल नही झेलनी पड़ेगी बरसात में समस्याएं ? सांसद ने संसद में उठाई आवाज

दो पहिया वाहन एवं पैदल चलने वाला ओवर ब्रिज बनाने की मांग उठाई ।

आज संसद में इटावा के मैनपुरी अंदर ब्रिज में हो जाने वाले जल भराव को लेकर एटा सांसद देवेश शाक्य ने मैनपुरी अंडर ब्रिज के ऊपर से दो पहिया वाहन एवं पैदल चलने वाला ओवर ब्रिज बनाने की मांग उठाई ।

संसद मैं बोलते सांसद देवेश शाक्य

आपको अवगत होगा की यह वही अंडर पास है जिसमें हर बरसात के मौसम में अनगिनत लोगों को जलभराव के चलते समस्याओं का सामना करना पड़ता है जबकि यह अंडर पास इटावा से मैनपुरी,आगरा,दिल्ली,कानपुर,भिंड जाने वाले हाइवे को जोड़ता है गाड़ियों के साथ साथ जो रोज मर्रा की जिदंगी जी रहे लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं आज बुधवार को सदन में समाजवादी पार्टी के इतर सांसद एवं इटावा निवासी देवेश शाक्य ने इस गंभीर समस्या का मुद्दा उठाया है जिसकी लोगों ने खूब प्रसंसा की ।

आपको अवगत हो की बुधवार को सं सद में बजट सत्र चल रहा है जिसमें इटावा निवासी व एटा सांसद देवेश शाक्य ने यह मुद्दा सदन में उठाते हुए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का ध्यान आकर्षित करते हुए इस अंदर पास के ऊपर से दो पहिया व पैदल ओवर ब्रिज की मांग की

सदन में मुद्दा उठाते हुए देश शाक्य ने कहा की इटावा के मैनपुरी अंडर पास में बरसात के मौसम में पानी भरने से शहर का एक बड़ा हिस्सा शहर से काट जाता है जिसके कारण मैनपुरी इटावा अंडर ब्रिज पर पैदल ब दो पहिया वाहन ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाए जिससे की आम जनमानस को परेशानियों का सामना न करना पड़े l

मैनपुरी अंदर पास की समस्या बहुत ही महत्वपूर्ण है जिसका मुद्दा आज संसद में उठाया गया l

Times of Aryavart पर खबरें भेजने के लिए संपर्क करें: 8864891400
हम आपकी खबरें प्रमुखता से दिखाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *