जर्जर सड़क पर पीडब्लूडी विभाग ने ईंट के रोरे डालकर केवल खानापूर्ती कर दी गई है।
भरथना,इटावा। भरथना विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कुंअरा
स्थित भरथना बकेवर रोड पर बने दिल्ली हावड़ा रेलवे ओवेरब्रिज के पास सड़क की हालत बहुत ही खराब है,जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है। आपको बताते चले की मुख्य मार्ग होने की वजह से राहगीरों की काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त जर्जर सड़क पर पीडब्लूडी विभाग ने ईंट के रोरे डालकर केवल खानापूर्ती कर दी गई है। ईटों को सही तरीके से सेट ना करने के कारण सड़क की हालत पूरी तरह खराब है मानो जैसे उक्त स्थान पर कभी सड़क थी ही नही थी।
राहगीरों के साथ साथ स्थानीय दुकानदार,तथा नगर वासियों को भी अवागमन के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भरथना बकेवर का एक मात्र मुख्य मार्ग होने की वजह से आवागमन काफी बुरी तरीके से प्रभावित हो रहा है,जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही मुख्य मार्ग खराब होने की वजह से कोई हादसा होने का खतरा बना हुआ है। अब देखने वाली बात यह होगी कि खराब सड़क की मरम्मत के लिए विभाग कब ध्यान देगा, या फिर मुख्य मार्ग पर राहगीरों को आवागमन के लिए समस्या यूँ ही बनी रहेगी।