छोटे कलयुगी भाई ने ही अपने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट

शव को घर के सामने फेंक दिया आखिर भाई क्यू बना भाई का हत्यारा

उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) के जनपद बिजनौर ( Bijnor District ) के धामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मिल्क तखावली में शुक्रवार की देर रात शराबी भाई ने शराबी भाई को मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद मृतक के शव को अपने घर से करीब 50 मीटर दूरी पर कुड़ी के ढेर पर सड़क के किनारे फेंक दिया। जिससे उस पर किसी को शक ना हो,घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बिजनौर भेज दिया।

जनपद बिजनौर ( Bijnor District ) के थाना धामपुर इलाके के गांव मिल्क तखावली पुलिस ने घटना के आरोपी मृतक के छोटे भाई गजराज को गिरफ्तार कर लिया है, मृतक के छोटे भाई गजराज ने अपने भाई को मारने का जुर्म कबूल कर लिया है। मृतक के बड़े भाई कृपाल सिंह ने बताया कि, वह सरकारी स्कूल में टीचर है। उनके दो छोटे भाई सतपाल सिंह 45 साल और गजराज सिंह 40 वर्ष गांव में ही रहते हैं। दोनों भाई शराब के आदि थे। शुक्रवार की देर रात दोनों भाइयों के बीच शराब के नशे में गाली गलौज में लड़ाई हो गई, जिसके कारण उसके छोटे भाई गजराज ने शराब के नशे में अपने बिचले भाई सतपाल सिंह को चाकू और डंडों से वार कर मौत के घाट उतार दिया। गजराज सिंह ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी गजराज को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ कर रही है। कड़ाई से पूछताछ करने पर गजराज ने सब कुछ उगल दिया। और अपना जुर्म कबूल कर लिया। गजराज ने बताया कि सतपाल ने उसकी पत्नी के साथ कुछ दिन पहले छेड़छाड़ की थी। विरोध करने पर सतपाल ने उसे देख लेने की धमकी दे रखी थी। तभी से मृतक सतपाल एवं गजराज के बीच अनबन चली आ रही थी। शुक्रवार की देर रात सतपाल शराब के नशे में गाली-गलोच कर रहा था। तभी उसके छोटे भाई गजराज ने उसका विरोध किया। विरोध करने पर दोनों में मारपीट हो गई। इसी मारपीट और झगड़े में सतपाल की हत्या हो गई। सतपाल की हत्या का शक उस पर ना हो इसलिए उसने रात में ही मृतक सतपाल को घर से घसीट कर 50 मीटर की दूरी पर कुड़ी के ढेर पर डाल दिया। दिन निकलने पर गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बिजनौर भेज दिया।


अपर पुलिस अधीक्षक धर्म सिंह मार्छल ( SSP Dharm Singh Marchhal ) का कहना है कि, सतपाल की हत्या के मामले में उसके छोटे भाई गजराज का हाथ है। आरोपी ने घटना को अंजाम देने के बाद शव,को बाहर फेंक दिया। आरोपी ने घटना को अंजाम देने के बाद खून से सने अंडरवियर के ऊपर जींस और शर्ट पहन ली थी। जिससे लोगों को शक ना हो सके। दोनों भाइयों की पत्निया शराब के नशे का आदि होने पर अपनी पत्तियों के साथ मारपीट करते थे। मृतक सतपाल चार बच्चों का पिता था। तीन पुत्र और उसके एक पुत्री है। पिछले 1 साल से मृतक सतपाल की पत्नी उसका साथ नहीं रह रही थी। क्योंकि सतपाल शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था। इतना नहीं आरोपि की पत्नी भी लड़ाई झगड़े के कारण अपने मायके रह रही है। पुलिस ने मृतक की पत्नी संतोष की तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Report by : Times of Aryavart Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *