इटावा के सयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ शिविर कु० गजेन्द्र सिंह राजावत के फार्म बीहड़ी अंचल के ग्राम सलोखरा , मौजा करियावली , चकरनगर , इटावा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी – डा० बृजेन्द्र कुमार सिंह के सहयोग से आयोजित हुआ
शिविर का उद्घाटन डा० हरीशंकर पटेल राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य – अपना दल (एसं) एवं डा० केके सक्सेना – चेयरमैन इन्डियन रेडक्रॉस सोसायटी / उपाध्यक्ष -विश्व हिन्दू परिषद , इटावा ने सयुक्त रूप से अपने कर कमलो से दीप प्रज्ज्वलित कर किया इस अवसर पर , विश्व नाथ सिंह सेंगर – पूर्व व्लॉक प्रमुख , औरैया ,बापू सुहेल सिंह परिहार – पूर्व प्रधान रामगोपाल – पूर्व प्रधान सलोखरा , शिशुपाल सिंह परिहार – पूर्व प्रधान – सलोखरा भी उपस्थित रहे।
चिकित्सा अधीक्षक – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , राजपुर , चकरनगर डा० महेश पाल सिंह की टीम एवं दवाएं भेजकर सहयोग दिया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डा०हरीशंकर पटेल ने कहां कि बीहड़ी क्षेत्रों में निःशुल्क शिवरों के आयोजन से वास्तव में गरीब एवं जरूरमन्द लाभान्वित करते हुए सरकार की मंशा को पूर्ण कर रही इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी , रेडक्रॉस सोसाइटी की जितनी तारीफ की जाएं उतनी कम है
स्वस्थ शिविर में वरिष्ठ नेत्र परिक्षण अधिकारी “डा० केके सक्सेना” चेयरमैन – इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी ,इटावा , सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के डा० लालिता , डा० अभिषेक मोर्या , मान सिंह चार वाल सीएचओ ने मरीजो को देखा तथा निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया।
स्वास्थ शिविर में 163 मरीजो की जॉच तथा आखों से सम्बंधित मरीजों की संख्या 109 तथा मोतिया बिंदु के मरीज 22 पाये गये।
. कु० गजेन्द्र सिंह परिहार के अथक प्रयायों से स्वास्थ शिविर को सफल बनेने में उनकी टीम अनीस ओझा , रामकुमार शंखवार , शिवेन्द्र सिंह , विनय परिहार , बृजभान सिंह राजावत , प्रमोद सिंह सेंगर – शेरगढ़ का सराहनीय योगदान रहा।