ब्राह्मणों ने समाजवादी पार्टी को वोट किया है बड़ी संख्या में तो वोट नहीं दिया है लेकिन बहुत जगह पर वोट देकर जिताया है : Mata Prashad Pandey (नेता प्रतिपक्ष)
नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली बार सैफई पहुंचे माता प्रसाद पांडेय ने सरकार पर जमकर हमला बोला है
Report by : Ashutosh Bajpai Etawah
Etawah UP : सरकार गरीबों के उपयोग में आने वाली नजूल की जमीन को पूंजीपतियों को देना चाहती है। यह आरोप शुक्रवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने पत्रकारों से बात करते हुए लगाए। शुक्रवार दोपहर माता प्रसाद पाण्डेय Saifai Etawah पहुंचे। यहां उन्होंने मेला मैदान में नेताजी मुलायम सिंह यादव Mulayam Singh Yadav के अंत्येष्टि स्थल पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।साथ में समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव मौजूद रहे l
इसके बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा नेता जी ने दबे कुचलो के लिए लड़ाई लड़ी है। उनके उत्थान के लिए काम किया है। मुलायम सिंह अगड़े, पिछड़े सभी के नेता रहे हैं। हम अगड़े हैं उनके साथ रहे, पिछड़े भी उनके साथ रहे। भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वह जनता की नहीं पूंजीपतियों की सरकार है।
चार ठगों की सदन में मुख्यमंत्री के द्वारा कहानी सुनाई जाने पर कहा कि वह दिन भर यही सब करते रहते हैं| उन्होंने ठगों की कहानी के बारे में इसलिए बताया था इससे हम ठगे नहीं जायेंगे, फिर से लौट आएंगे, जबकि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी| 2027 में ब्राह्मण वोट देगा इस सवाल पर कहा कि अबकी बार भी लोकसभा के चुनाव में ब्राह्मणों ने समाजवादी पार्टी को वोट किया है बड़ी संख्या में तो वोट नहीं दिया है लेकिन बहुत जगह पर वोट देकर जिताया है |

पत्रकारों से वार्ता करते हुए बोले शिवपाल सिंह यादव : यहां तीन घंटे से बिजली नहीं आ रही, बंबो में पानी नहीं आ रहा किसानों के सामने परेशानी आ रही। और वहां पर बोलते हैं कि पूरे देश में बिजली की कोई कमी नहीं है,और यहां बिजली आ नहीं रही यह भारतीय जनता पार्टी के लोग पूरी सरकार में मुख्यमंत्री को लेकर सब जूठ बोलते है। पहले भारतीय जनता पार्टी के लोग कहते थे डबल इंजन की सरकार और नगर पालिका चुनाव आए तो ट्रिपल इंजन की सरकार ,अब इनकी सरकार फैल होती चली जा रही है। अब इनके इंजन आपस में टकरा रहे हैं तो समझ लो इंजन टकरा रहे हैं तो पलट ही जाएंगे।
Free Ad…..
