Uttar Pradesh : सपा का खेला ब्राह्मण फैक्टर कितना कारगर ? नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद माताप्रशाद पांडे पहुंचे नेता जी मुलायम सिंह यादव की समाधि पर – ब्राह्मणों पर कह डाली यह बात !

ब्राह्मणों ने समाजवादी पार्टी को वोट किया है बड़ी संख्या में तो वोट नहीं दिया है लेकिन बहुत जगह पर वोट देकर जिताया है : Mata Prashad Pandey (नेता प्रतिपक्ष)

पत्रकारों से वार्ता करते हुए बोले शिवपाल सिंह यादव : यहां तीन घंटे से बिजली नहीं आ रही, बंबो में पानी नहीं आ रहा किसानों के सामने परेशानी आ रही। और वहां पर बोलते हैं कि पूरे देश में बिजली की कोई कमी नहीं है,और यहां बिजली आ नहीं रही यह भारतीय जनता पार्टी के लोग पूरी सरकार में मुख्यमंत्री को लेकर सब जूठ बोलते है। पहले भारतीय जनता पार्टी के लोग कहते थे डबल इंजन की सरकार और नगर पालिका चुनाव आए तो ट्रिपल इंजन की सरकार ,अब इनकी सरकार फैल होती चली जा रही है। अब इनके इंजन आपस में टकरा रहे हैं तो समझ लो इंजन टकरा रहे हैं तो पलट ही जाएंगे।

Free Ad…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *