Pilibhit News : पिता के घर आई बेटी की पड़ोसन ने कि गला रेत कर हत्या

पीलीभीत Pilibhit के थाना कोतवाली क्षेत्र के देशनगर Desh Nagar में अपने पिता Father के घर महिला Women की पड़ोसियों ने धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी हत्या कांड से इलाके में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची Polish पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही घटनास्थल का मौका मुआयना कर पुलिस जांच में जुटी है मृतिका के परिजनों का आरोप है पड़ोसियों ने 5 गज जमीन के खातिर महिला की हत्या कर दी है। घटना थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला देश नगर की है।
 घटना सुबह तड़के की है जब 45 वर्षीय जमुना देवी कब तक खून से लथपथ घर में पड़ा मिला देख पिता के होश उड़ गए, जैसे ही मृतिका के पिता में दरवाजा खोला तो घर के अंदर से पड़ोस के ही दो युवकों सुनील व अजय को घर से निकलते देखा, पिता की चीख पुकार सुन आस पास के लोग इकट्ठा हो गए,, देखा तो जमीन पर लहूलुहान महिला का शव जमीन पर पड़ा था घटना की सूचना मिलते ही एसपी सहित कई थानों की फोर्स घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है बताया जा रहा है कि महिला अपने पिता प्रेमराज के साथ मायके में रहती थी जिसका कई दिनों से 5 गज जमीन को लेकर पड़ोसी से विवाद चल रहा था इसके चलते पड़ोसियों ने नल के हत्थे से उसका चेहरा कुचलकर धारदार हथियार से उसका गला रेत कर हत्या कर दी पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। भाई घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *