Kanpur Train Accident : कानपुर में बड़ा ट्रेन हादसा टला,अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस 19168 हुई डीरेल

ट्रैन हादसे में कोई जनहानि नही

Kanpur Uttar Pradesh : कानपुर-वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस (19168) देर रात करीब एक बजे के बाद गोविंदपुरी के आगे होल्डिंग लाइन पर पटरी से उतर गई। ट्रेन के कुछ डिब्बे पटरी से उतरने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया घटना के तुरंत बाद रेलवे, पुलिस और फायर विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।

Kanpur Train Accident : Ahmadabad – Sabarmati Express पटरी से उतरी, बड़ा हादसा टला by Times of Aryavart

घटना की गंभीरता को देखते हुए रेलवे अधिकारियों ने तुरंत जांच शुरू कर दी है राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है हालांकि, घटना के कारण यात्रियों में भय का माहौल देखा गया रेलवे की टीमें घटनास्थल पर पहुंचकर डिब्बों को वापस पटरी पर लाने के लिए कार्यरत हैं।

हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए रेलवे के विशेषज्ञों की टीम ने जांच शुरू कर दी है अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर ट्रैक की मरम्मत कर ट्रेन सेवा को बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं घटना की विस्तृत जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि हादसे के पीछे क्या कारण थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *