फतेहपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के मदर सुहाग सुंदर नगर इलाके में शराब के नशे में धुत युवकों ने एक ई-रिक्शा चालक को बुरी तरह पीटा और उसकी मजदूरी के पैसे भी छीन लिए। पीड़ित चालक ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित ने बताया कि वो अपने काम से लौट रहा था, कि तभी कुछ युवकों ने उनसे जबरन वसूली करने का प्रयास किया। चालक ने उनकी मना किया तो उन्होंने हमला कर बुरी तरह पीट-पीटकर लहुलुहान कर दिया, और तो और उनकी मजदूरी के पैसे भी छीन लिए, पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत सदर कोतवाली पुलिस से करते हुए कार्रवाई की मांग की, लेकिन जब थाने की पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की तो पीड़ित ने एसपी से शिकायत करते हुए मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है।