इटावा में पौधरोपण कार्यक्रम में लायन सफारी के पास नगर वन में पौधरोपण करने मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे सूचना एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री अजीत पाल सिंह
Author : Ashutosh Bajpai Etawah

उन्होंने बताया पूरे प्रदेश में 30 करोड़ पेड़ लगाने का अभियान शुरू किया गया है, जिसके चलते इटावा जिले में भी 70 लाख पौधे लगाए जाने हैं, इसकी आज शुरुआत की गई है। अधिकारियों ने आम जनता से अधिक से अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील करते हुए अपनी सेल्फी लेकर लोगों को जागरूक करने की अपील की है।
“I N D I A” गठबंधन पर राज्यमंत्री अजीत पाल ने सपा पर कसा तंज
उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री अजीत पाल सिंह ने कहा कि विपक्षी दल का “इंडिया” गठबंधन किसी भी सूरत में भाजपा के एनडीए गठबंधन के मुकाबले कामयाब नहीं होगा। इंडिया गठबंधन करने वाले नेता कुछ भी कहें, लेकिन हकीकत हर किसी को पता है। इससे पहले भी भाजपा विरोधी जितने भी गठबंधन हुए हैं। सभी के सभी फेल ही हुए हैं।

इटावा लोकसभा सांसद प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया ने भी अखिलेश यादव के बयान पर तंज कसा

इटावा लोकसभा सांसद प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया ने भी अखिलेश यादव के बयान पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के एनडीए गठबंधन के मुकाबले विपक्षी दल का इंडिया गठबंधन किसी भी सूरत में कामयाब नहीं होगा। अभी तक इंडिया गठबंधन अपना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं कर सका है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद-ब-खुद प्रधानमंत्री की रेस से बाहर हो गए हैं। ऐसे में उन्हें अपने रिश्तेदार राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का नाम घोषित कर देना चाहिए। मणिपुर राज्य में महिलाओं के साथ में हुई दुर्व्यवहार की घटनाओं को लेकर प्रोफेसर कठेरिया ने कहा कि इस तरह की घटनाएं वाकई में शर्मसार करने वाली हैं। लेकिन सरकार पूरे इकबाल से काम कर रही है और आरोपियों को जरूर सजा मिलेगी ।
