इटावा Etawah में घर में अकेली युवती को पाकर बुजुर्ग ने किया दुष्कर्म करने का प्रयास। दुष्कर्म में नाकामयाब होने पर युवती को रेती मारकर किया गंभीर रूप से घायल इलाज जारी पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी l

इटावा Etawah जनपद के थाना शहर कोतवाली इलाके के उर्दू मोहल्ला की रहने वाली सोनी जो कि अपने दूसरे घर पर कपड़ा धुलने गई हुई थी। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला बुजुर्ग युवती को अकेला पाकर घर में घुस गया और युवती के साथ जबरदस्ती करने लगा, जब इस बात का युवती ने विरोध किया तो बुजुर्ग ने जानलेवा हमला करते हुए पास में रखी रेती से घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में परिजन युवती को डॉ भीमराव अंबेडकर संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां पर युवती का डॉक्टर की देखरेख में इलाज जारी है।

पीड़ित युवती का कहना है कि मैं घर पर अकेली काम कर रही थी और घर का दरवाजा खुला हुआ था तभी पड़ोस के रहने वाले बुजुर्ग हमारे पास आए और हम से पास में बैठने के लिए बोला और जब हम ने मना किया तो मेरा हाथ पकड़ लिया और मुझे बेड पर गिरा दिया। जब मैं भागने का प्रयास किया तो मेरे शरीर पर रेती मार कर घायल कर दिया।

वहीं इस पूरे घटनाक्रम को लेकर एसपी संजय कुमार SSP Sanjay Kumar Varma का कहना है कि अभी कोतवाली पुलिस द्वारा जानकारी मिली है। एक युवती जिसके साथ पड़ोस के रहने वाले बुजुर्ग ने मारपीट व छेड़छाड़ की, जिसकी शिकायत आई है इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।
