Etawah News : खड़े ट्रक में ऑटो ने मारी टक्कर, दो लोग घायल

खड़े ट्रक में ऑटो ने मारी टक्कर, दो लोग घायल

Riport : Anil Kumar

Etawah : इकदिल थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर सराय जलाल के पास खड़े ट्रक में ऑटो ने मारी टक्कर। ऑटो ड्राइवर समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल। मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे ओबरब्रिज पर शबनम कोल्ड स्टोरेज के सामने बकेवर की ओर से आ रहे मालवाहक खाली ऑटो ने रोड किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी।

टक्कर लगने से ऑटो का आगे का हिस्सा पूरी तरह दब गया जिससे ऑटो ड्राइवर अनिल सिंह पुत्र मिथलेश निवासी भरसान जनपद औरैया व शिवकांत पुत्र विनोद निवासी बाबरपुर क्षतिग्रस्त ऑटो में फंस गए। राहगीरों की सूचना पर मय फोर्स के मौके पर पहुँचे थाना प्रभारी कृष्ण लाल पटेल ने टूचिंग बेल्ट की मदद से अन्य गाड़ी से खिचवाकर कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को ऑटो से बाहर निकाला। और थाने की सरकारी गाड़ी से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने ट्रक व क्षतिग्रस्त ऑटो को थाने ले जाकर खड़ा करवा दिया है।

घायलों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने ड्राइवर को सैफई मेडिकल कॉलेज तथा बेहतर इलाज के लिए शिवकांत को आगरा रेफर कर दिया। शिवकांत के पिता विनोद कुमार ने बताया कि उनका बेटा बाबरपुर से ऑटो लेकर इटावा फर्नीचर के दरवाजे लेने जा रहा था तभी यह एक्सीडेंट हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *