प्रोग्राम में "हम सभी को हमारे जीवन में आयुर्वेद के महत्व के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी" श्री सौरभ वर्मा जी के द्वारा दी गई । दिनांक 23 जुलाई को रविवार को कृष्णा होटल पक्का बाग इटावा में हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि श्री अमर शर्मा जी रहे इस हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम में इटावा जिले के कई नवयुवक ओर युवतियां ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा अन्य लोगों के ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।

इस हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम का सफलतापूर्वक आयोजन शिवानी पाल, अखिलेश मिश्रा, तथा सत्येंद्र कुमार जी, के नेतृत्व में किया गया ।
कार्यक्रम मैं लगभग 50 के करीब लोगों ने हिस्सा लिया और श्री सौरभ के द्वारा जो भी जानकारी दी गई उसको सभी ने बहुत ही ध्यान से सुना ।
वहीं मीटिंग के बाद संस्था मैं करीब 26 लोगों की न्यू जॉइनिंग हुई जिससे उन लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला ।

संस्था का उद्देश्य :-
संस्था का उद्देश्य हमारी संस्था एस्क्लेपियस वैलनेस का मेन उद्देश्य है हमारी संस्था ने ऐसे उत्पाद का निर्माण किया है जिस से हमारे समाज में फैली हुई तमाम सारी लाइफ़स्टाइल डिसीसिस एंड जैसे कि थायराइड शुगर समस्या कार्डियोवैस्कुलर डिसीसिस अर्थराइटिस जैसी तमाम समस्याओं पर काम करना ऐसी आयुर्वेदिक प्रोडक्ट का निर्माण किया है जो काम करते हैं जो आज के समय में बेरोजगारी की समस्या बढ़ती जा रही है उस पर भी काम करना है I

अब हमारी इस संस्था के साथ जुड़ने के फायदे हैं I जुड़ने के लिए इसमें कोई स्पेसिफिक पैकेज जैसा नहीं लेना होता है, फ्री ऑफ कॉस्ट हमारी संस्था के साथ अपने आधार कार्ड पैन कार्ड साथ हम इसमें जोड सकते हैं I अपनी आईडी लगा सकते हैं उसके बाद अपनी जरूरत के जो सामान है चाहे वह बीमारी से रिलेटेड हो, हाउसहोल्ड समान हो, घर के घरेलू सामान, एग्रीकल्चर के समान हो I
एग्रीकल्चर के भी सामान ले सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें ।
धनलक्ष्मी वैलनेस इटावा रोड बकेवर इटावा
मोबाइल नंबर 9956165428