Etawah : लड़के की शादी थी बारात के लौट आने का घर की महिलाएं इंतजार कर रही थी, नई नवेली दुल्हन के आगमन के लिए सभी लोग उत्साहित थे फिर हुआ ऐसा की कुछ ही घंटे में नई नवेली दुल्हन विधवा हो गई
मामला है इटावा के ऊसराहार थाना क्षेत्र के शिवरा का जहां बारात दुल्हन के साथ घर वापस लौटने के कुछ ही घंटों बाद दूल्हे की ड्रेस में ही लड़के ने अज्ञात कारणों से फांसी लगा ली ।
दरअसल इटावा के ऊसराहार थाना क्षेत्र के शिवरा गांव से 2 जुलाई को बारात इटावा के ही ताखा के रतनपुरा पहुंची जिसके बाद शादी का पूरा ही कार्यक्रम विधिविधान से पूरा हुआ और खुशी खुशी दूल्हा अपनी नई नवेली दुल्हन को लेकर बारात 3 जुलाई को अपने निज निवास पहुंचा करीब 2 बजे शादी में मिले सामान के साथ पूरे ही बारात अपने घर वापस पहुंची ।

बारात लौटने के कुछ ही घंटों बाद दूल्हे ने अपनी शादी के ड्रेस में ही घर के एक कमरे में फांसी लगा कर अपनी जान दे दी जिससे घर में खुशियों की जगह कोहराम मच गया ।
मौके पर पहुंची ऊसराहार थाना पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया , आत्महत्या के कारणों का पता अभी नही चल सका ।
by Gaurav Shakya Etawah