इंसान के बराबर लौकी की फसल की हो रही चर्चाएं एक बेल और 4 कुंटल लगभग लौकी……….
Etawah : महेवा क्षेत्र के ग्राम इंद्राउखी में एक किसान के घर उगाई लौकी चर्चा का विषय बना हुआ है।आम तौर पर लौकी की लंबाई दो या तीन फीट से अधिक नहीं हो पाती है किन्तु ग्राम इंद्राउखी में किसान गिरीश के घर लौकी की वेल में इंसान के बराबर लंबाई में लगी लौकी को देखकर आस पास क्षेत्र के लोग अचंभित है।
by : Ashutosh Bajpai Etawah

किसान गिरीश ने बताया कि इसका बीज जयपुर में रह रहे उनके एक रिश्तेदार ने दिया था। जून माह में उस बीज को जमीन में बोया था और मात्र एक पौधा लगाया था । जिसे घर के आंगन में बांस और लकड़ी के सहारे वेल को फैला दिया। गिरीश ने बताया कि अभी तक सौ किलो से अधिक लौकी तोड़ चुके हैं और लगभग डेढ़ सौ किलो अभी मौके पर लगी है।इस समय बड़ी लौकी की लंबाई 5 फुट 2 इंच है जो कि और बढ़ने की उम्मीद है और बताया कि पौधे को किसी प्रकार की दवा और उर्वरक नहीं दी है केवल गोबर की खाद का प्रयोग किया है।