भाई ने काटा बहन का सर, हाथ में सर लिए घूमा सड़क पर आख़िर क्यों एक भाई बना जल्लाद खबर की पूरी पड़ताल हम आपको दिखाएंगे

उत्तर प्रदेश से बाराबंकी जिले में हैरान करने वाली वारदात हुई जहां एक भाई ने अपनी बहन का सर धड़ से अलग कर दिया और सर हाथ में लेकर वह गांव में 800 मीटर तक घूमता रहा
आरोपी का नाम रियाज है फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने बहन का कटा हुआ सिर और सब को बरामद भी कर लिया है वारदात फतेहपुर थाना क्षेत्र के मितवारा गांव की है
जाने पूरी घटना की कहानी आखिर 15 दिन पहले रियाज जेल क्यों गया था इसके लिए आपको लास्ट तक जाना होगा
Author : Times Of Aryavart ( Ashutosh Bajpai Etawah )
बताया जा रहा है कि रियाज का अपनी बहन से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था कुछ देर रुकने के बाद वह घर के बाहर निकल गया उसके बाद जब आया तू अपनी बहन से कपड़े धोने के लिए बोला रियाज की बहन कपड़े धोने के लिए घर से बाहर निकली और पानी भरने लगी वैसे ही रियाज पीछे से आया और बहन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए व तब तक वार किए जब तक बहन का सर धड़ से अलग हो गया उसके बाद उसने सिर को हाथ में उठाया और थाने की ओर जाने लगा देखकर गांव के लोगों में भय व्याप्त हो गया जिससे गांव के लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी मौके पर पहुंची पुलिस ने रियाज को रास्ते से ही गिरफ्तार कर लिया

वही पड़ोसियों का कहना है की रियाज की बहन गांव के अपने बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई थी 29 मई को परिवार के लोगों ने युवक के खिलाफ केस दर्ज करवाया था पुलिस ने युवक और युवती दोनों को गांव के बाहर से पकड़ लिया था युवक को जेल भेज दिया गया वही लड़की को परिवार वालों को सौंप दिया गया था उनका कहना है इसीलिए घर मैं बहुत बड़ा झगड़ा हुआ इसके बाद रियाज अपनी बहन को पसंद नहीं करता था आए दिन दोनों में विवाद होता रहता था शुक्रवार सुबह भी दोनों में विवाद हुआ था इसी कारण रियाज ने इस घटना को अंजाम दिया

पड़ोसियों के मुताबिक रियाज ने जिस वक्त बहन की हत्या की उस वक्त घर में मां बाप और भाई बहन थे इसलिए उसने बहन को घर के बाहर कपड़े धोने के लिए भेजा आरोपी ने इतनी तेजी से वारदात को अंजाम दिया कि कोई बीच-बचाव तक नहीं कर सका रिया रियाज गांव में सब्जी का ठेला लगाता है वह अपराधी किस्म का था जब उसकी बहन प्रेमी के साथ फरार हुई थी तब वह मारपीट से जुड़े एक मामले में जेल में बंद था जो कि 15 दिन पहले ही जेल से छूट कर बाहर आया था घटना के बाद लोगों के मुताबिक हाथ में छोटी बहन का सिर लिए रियाज के चेहरे पर शिकन तक ना थी