Agra-Lucknow Expressway Road Eccident : भीसङ सड़क हादसा ,7 की मौत,30 के करीब घायल । आखिर कैसे हुआ ये हादसा? योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान..Times of Aryavart

Report by : Ashutosh Bajpai Etawah

इटावा में आज रात लगभग साढ़े 12 बजे लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें सवारियों से भरी स्लीपर बस में कार अनियंत्रित होकर घुस गई जिससे कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं कार को सामने आते देख स्लीपर बस चालक ने अपना संतुलन खो दिया और स्लीपर बस जाकर आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के किनारे लगे वैरियर तोड़कर 20 फीट नीचे गड्ढे में जा गिरी l

Times of Aryavart YouTube Netwark पर सभी खबरें देखने के लिए Subscribe करें……

दरअसल मामला आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के इटावा के अंतर्गत चैनल नंबर 121 का है जब डबल डेकर बस जो की नागालैंड नंबर की है जो रायबरेली से दिल्ली की ओर जा रही थी तभी दूसरी लाइन पर जा रही कार के ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई जिससे कार का संतुलन खो बैठा और कार एक्सप्रेस वे के बीच के डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ जा रही बस में जा घुसी हालांकि कार में बैठी महिला समेत कार सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई

वही कार को आता देख कार सवारों को बचाने के चलते बस के ड्राइवर ने भी अपना संतुलन खो दिया और एक साइड ले जाना चाहा लेकिन संतुलन नही बन पाने के कारण सीधा आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के किनारे बने 20 फीट गहरे खाई में जा गिरी घटना के वक्त बस में लगभग 50 के करीब सवारियां बैठी हुई थी रात का समय था ज्यादातर सवारियां अपनी नींद में सोए हुए थे, लोगों के अनुसार बस में घटना के वक्त लगभग 60 के ऊपर लोग थे वहीं सवारियों में से 4 लोगों की मौत हो गई बाकी घायलों को उपचार के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया गया वही जो लोग सही सलामत थे उनको अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया

मौके पर तत्काल पहुंचे इटावा एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने सभी अधिकारियों के साथ पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया वहीं स्वास्थ्य विभाग की कई टीमें घटना स्थल पर पहुंच गई और घटनाग्रस्त हुई बस से घरों का रेस्क्यू करवाया और एंबुलेंस की मदद से सैफई मेडिकल कॉलेज पहुचवाया

मौके पर पहुंचे इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे के चैनल नंबर 129 के पास एक शेव्रले कंपनी की एंजॉय कार डबल डेकर बस से टकरा गई। डबल डेकर बस नागालैंड नंबर की है जो की रायबरेली से दिल्ली की ओर जा रही थी, तभी दूसरी लाइन पर जा रही कार के ड्राइवर को नींद आ जाने के कारण यह दुर्घटना हुई है,दुर्घटना होने के बाद कार में बैठी महिला समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गई, एवं बस भी अपना नियंत्रण खोकर खंदी में जा गिरी, बस में सवार 50 से 55 लोगों में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, बाकी बचे लोगों को हाईवे पर गाड़ी रोककर उनके गंतव्य के लिए भेजा जा रहा है। एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे मैं घायल हुए लोगों को सैफई मिनी पीजीआई के लिए भेजा जा रहा है।

वहीं घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल घटना का संज्ञान लिया और दुखद घटना बताते हुए सभी घायलों को उत्तम स्वास्थ्य व्यवस्था देने का अधिकारियों को आदेश दिया ।

https://www.facebook.com/share/v/8z1dv8MQ7vX9549P/?mibextid=qi2Omg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *