अनियंत्रित डीसीएम ने कैंटीन में मारी टक्कर, दो घायल
Riport : Anil Kumar
Etawah इकदिल थाना क्षेत्र के मानिकपुर मोड़ के पास डीसीएम ने खोखे में मारी टक्कर। टक्कर लगने से खोखे में बैठा अधेड़ व्यक्ति व ग्राहक गंभीर रूप से हुआ घायल। पक्का बाग के रहने वाले हीरालाल (45) पुत्र रघुवीर अड्डा निहाल स्थित लकड़ी के खोखे में बनी कैंटीन में अपने ग्राहक कल्याण सिंह (30) पुत्र दयाराम निवासी भिंड मध्यप्रदेश के लिए चाय बना रहे थे। तभी इटावा की ओर से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कैंटीन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। तथा दुकानदार व ग्राहक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना होते ही डीसीएम चालक डीसीएम छोड़ मौके से भाग निकला। घायल हीरालाल के जीजा राजेश ने बताया कि हमारे साले व उनके लड़के समाचार पत्र के विक्रेता हैं। और वह रात दिन कैंटीन चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुचीं पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।