जहां एक तरफ यमुना अपना रौद्र रूप दिखा रही है वहीं दूसरी तरफ बाह क्षेत्र के बटेश्वर में युवा मौत की छलांग लगा रहे हैं ।। इन नौनिहाल को यमुना के भयावह रौद्र रूप का कोई भय नहीं , यही कारण है कि पूरे आनंद के साथ यमुना में छलांग लगा रहे हैं।। सोशल मीडिया में युवाओं का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है ।।
सवाल उठता है कि जिस यमुना के बयान रूप से शहर से लेकर देहात तक लोक त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ युवाओं का इस तरह मौत की छलांग लगाना कितना जायज है... अपना रौद्र रूप दिखाती कालिंदी बहाव में यह युवा बह जाते हैं तो आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा ।। आगरा प्रशासन द्वारा बाढ़ चौकियों की बात कही गई थी लेकिन युवाओं की इस तरह मौत की छलांग लगाने के वीडियो आने के बाद आगरा प्रशासन के दावों पर सवाल उठ रहे हैं ।।
यह वीडियो क्षेत्र के तीर्थ स्थल बटेश्वर का है जहां पर घाटों के ऊपर से युवा यमुना में छलांग लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।।
प्रशासनिक अधिकारियों की कड़ी चेतावनी के बावजूद भी नहीं मान रहे युवा, यमुना में लगा रहे छलांग ।।
यमुना के घाटों पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल को नहीं किया गया तैनात ।।
थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत बटेश्वर में यमुना के घाटों का मामला ।।
Post Views: 121