Riport : Ashutosh Bajpai Etawah
इटावा Etawah शहर के आईटीआई चौराहे आगरा रोड पर मानव सेवा चैरिटेबल ब्लड सेंटर Manav Seva Chairitable Blood Center Agra Road Etawah का शुभारंभ किया गया l जनपद में आए दिन ब्लड की समस्या देखने को मिलती है जिसके चलते आगरा के ओम प्रकाश चौधरी ने जनपद में अपनी ब्लड बैंक की दूसरी शाखा स्थापित की जिसका शुभारंभ किया गया।

ब्लड बैंक का उद्घाटन संस्था के डायरेक्टर के माता चंद्रवती चौधरी पिता राजवीर सिंह चौधरी के हाथों द्वारा किया गया ।
ओम प्रकाश ने बताया माता पिता के आशीर्वाद से ही आज इतनी बड़ी संस्था चला रहा हूं तो मेरा इनसे बड़ा कोई मुख्य अतिथि नहीं है सभी को माता पिता का सम्मान करना चाहिए उनका आशीर्वाद लेना चाहिए माता-पिता से बढ़कर आज की दुनिया में कोई दौलत नहीं है।

ओमप्रकाश चौधरी ने बताया इस ब्लड बैंक में होल ब्लड, पैक्ड रेड सैल ,आरडीपी, पी आर पी, एस डी पी, एफएफपी , कंपोनेंट आदि की पूरी तरह से जांच गुणवत्ता पूर्वक की जाती है हमारे यहां ISO द्वारा प्रमाणित अचूक जांच कैमी के द्वारा की जाती है। ब्लड बैंक 24 घंटे खुली रहेगी।

इस कार्यक्रम के दौरान राहुल चौधरी, प्रेम सिंह चौधरी, हरेंद्र चौधरी, राजेंद्र सिंह, दिगंबर सिंह, राजेश कुमार, डॉ कल्पेश गुप्ता ,डॉ. हरिकिशन यादव, डॉ. रविंद्र सोलंकी, लैब टेक्नीशियन अशोक शर्मा, केके सिंह ,पारुल मिश्रा, जुगल किशोर मिश्रा ,दामोदर प्रजापति, पवन कुमार ,ऋषभ सक्सेना आदि लोग उपस्थित रहे।
