ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना। थाना समाधान दिवस के अंतर्गत शनिवार को भरथना थाने में कुल 9 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से मौके पर केवल एक का ही निस्तारण संभव हो सका। समाधान दिवस तहसीलदार भरथना राजकुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
ज्यादातर शिकायतें भूमि विवाद और अवैध कब्जों से संबंधित रहीं। नगला मठ मुरैना निवासी अशोक कुमार ने ग्राम समाज की जमीन से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की, तो वहीं नगला छोटे जारपुरा के ताले सिंह ने विपक्षियों द्वारा खेत पर किए गए कब्जे की शिकायत दर्ज कराई। तुरैया के बलराम, गंसरा के सुभाष चंद्र, समसपुर के प्रवीण कुमार, ब्रजराज नगर के नेत्रपाल सिंह, मोतीगंज के राजीव कुमार गुप्ता, लहरोई की कृष्ण देवी और मेढ़ी दुधि के सत्यवीर ने भी भूमि से जुड़े विभिन्न अवैध कब्जों एवं पैमाइश से संबंधित समस्याएं रखीं।
इनमें से केवल एक मामले का समाधान मौके पर किया जा सका, जबकि शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम गठित कर जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह, अपराध निरीक्षक अरिमर्दन सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी समशुल हसन, उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, इदु हसन, राजेश कुमार, सुरेश कुमार सहित क्षेत्रीय लेखपाल भी उपस्थित रहे। फोटो –