छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ाने व कौशल निखारने के लिए किया गया समर कैंप का आयोजन

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

इटावा। सिटी पब्लिक स्कूल, ब्रह्म नगर,इटावा में दिनांक 16 मई से 20 मई तक आयोजित” समर कैंप”में छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाने ,अपने कौशल को निखारने और अपने दोस्तों के साथ एनरेक्टिव सीखने का मौका ।हमने रचनात्मकता , ज्ञान और धूप में मस्ती का जश्न मनाने ।सभी छात्रों ने सक्रिय भागीदारी की।
विशेष चार दिवसीय कार्यक्रम को की मजेदार ,समृद्ध और जीवन को बढ़ावा देने के अवसर से भरा हुआ है।उक्त कैम्प में मानसिक गणित ,कहानी सुनना ,कला जादू , सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी ,स्पेलिंग मेंटर,खेल प्रदर्शन, व अभिरुचि ,आदि कार्यकमों का प्रदर्शन किया जा रहा है।
विद्यालय में आयोजित समर कैंप पर श्री दीप बिसारिया (प्रबंधक )ने सभी अध्यापकों को बधाई दी।उन्होंने कहा कि छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाने व पठन – पाठन अभिरुचि के लिए इस प्रकार के आयोजन आवश्यक हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित अध्यापक दिव्यांश,संदीप कुमार,कु.दीक्षा, कु मुस्कान, कु स्वेता, कु सृष्टि, अनिल मिश्रा आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *