इटावा पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत बिछड़े नाबालिग बालक को परिजनों से मिलवाया-लौटाई घर की खुशियाँ

ब्रजेश पपोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त, 7017774931


इटावा:14 मई 2025 जनपद इटावा में ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए परिवार से बिछड़े नाबालिग बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया।

थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस टीम आज दिनांक 14 मई को क्षेत्र में भ्रमण पर थी। इसी दौरान भरथना चौराहे पर एक नाबालिग बच्चा अकेला घूमता हुआ मिला। बच्चा अत्यंत घबराया हुआ था और अपना नाम-पता नहीं बता पा रहा था। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे को थाने लाकर उसकी पहचान सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई शुरू की।

ऑपरेशन मुस्कान के तहत अथक प्रयास करते हुए पुलिस ने बालक के परिजनों का पता लगाया। जांच पड़ताल और प्रयासों के बाद बालक के पिता राजेश सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी तुलसी अड्डा, थाना फ्रेंड्स कॉलोनी, जनपद इटावा को सूचित किया गया। परिजनों के थाने पहुंचने पर पुलिस ने बच्चे को सकुशल उनके हवाले कर दिया।

अपना बच्चा सही सलामत पाकर परिजनों ने इटावा पुलिस एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा की कार्यशैली और संवेदनशीलता की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

इटावा पुलिस का यह सराहनीय कार्य “ऑपरेशन मुस्कान” की सफलता और पुलिस की जनकल्याणकारी भूमिका को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *