ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना: थाना परिसर में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में विभिन्न गांवों से आए फरियादियों ने अपनी समस्याएं पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष रखीं। सीओ भरथना अतुल प्रधान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम में कुल चार शिकायतें दर्ज की गईं, लेकिन मौके पर किसी भी मामले का निस्तारण नहीं हो सका।
ब्रजराज नगर निवासी नेत्रपाल सिंह ने आरोप लगाया कि विपक्षी ने उनके मकान के दरवाजे पर टट्टर व टीन के तख्ते लगाकर रास्ता रोक दिया है। जारपुरा गांव के रमेश चंद्र ने पट्टे की भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत की। वहीं, चंदेठी गांव के अखिलेश कुमार ने आम रास्ते पर कब्जा कर बंद कर दिए जाने की बात कही। पाली खुर्द की ग्राम प्रधान संगीता देवी ने चक मार्ग की पैमाइश कराने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई।
इन सभी मामलों में संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए कि राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर जांच की जाए और आवश्यक कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह, अपराध निरीक्षक अरिमर्दन सिंह, एसएसआई जय सिंह, उपनिरीक्षक ब्रजनंदन, लेखपाल अजीत सिंह, गणेश दत्त समेत कई पुलिस और राजस्व कर्मी उपस्थित रहे।