जल ,जंगल और जमीन का श्रंगार कर धरती माँ का उतारे कर्ज- डॉ० हरीशंकर पटेल

ब्रजेश पोरवाल- एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

इटावा।विश्व पृथ्वी दिवस पर हमारी शक्ति हमारा ग्रह की थीम पर प्राथमिक विद्यालय , सूखाताल , बढ़पुरा , इटावा में विद्यालय एवं समाज उत्थान समिति , इटावा के बैनर तले संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में महामहिम राज्यपाल द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में सम्मानित डॉ० हरीशंकर पटेल तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक / राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त रामेश चन्द्र राजपूत की देख – रेख में आयोजित हुआ।
डॉ० हरीशंकर पटेल – राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य , अपना दल (एस) ने पृथ्वी दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारी शक्ति , हमारा ग्रह है।हमारी एक – एक सांस धरती माँ पर ही टिकी है , धरती माँ (प्रकृति) का कर्ज उतरने के लिए जल , जंगल और जमीन का मान सम्मान , तथा पौधों को लगाकर (श्रंगार) तथा प्लॉस्टिक को बॉय – बॉय तथा कैमिकल ( कीट नाशक) दवाओं को हटाकर तथा जैविक खेती करके धरती मॉ का बोझ हल्क किया जा सकता है
विशिष्ट अतिथि “अशोक यादव” प्रधनाचार्य , बूसा ने पृथ्वी और ईको के महात्व पर प्रकाश डालते हुए कहां कि पेड़ों का अधिक कटना तथा पौधों का कम लगाने से पृथ्वी का टेम्परेचर लगातार हर बर्ष बढ़ रहा है।
विद्यालय की अध्यापिका शिप्रा संगीत , कुमारी शिखा , पिंकी प्रजापति , सुशीला , शिक्षा मित्र – प्रदीप राजपूत ने भी पृथ्वी पर चर्चा करते हुए ग्लोबलवार्मिंग समस्या, जल अत्यधिक दोहन को राकने और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने तथा उन्हें सुरक्षित रखने पर जोर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *