ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
इटावा । भारतीय योग संस्थान ने साईं उत्सव गार्डन में 59वा स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का संचालन योग शिक्षक मनोज जेन (निवेश गुरु) ने करते हुये बताया कि आज ही के दिन 10 अप्रैल 1967 को श्रद्धेय प्रकाश लाल जी ने दो लोगो के साथ संस्थान की स्थापना की थीं कार्यक्रम मै मुख्य अतिथि के रुप ने जिला अग्नि शमन अधिकारी सनद पटेल रहे सनद जी कहा योग से आप अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते है संस्थान के जिला प्रधान डॉ श्री कांत वर्मा ने मुख्य अतिथि का प्रतीक चिन्ह एवं संस्थान का साहित्य देकर स्वागत किया एवं जिला प्रधान ने संस्थान के बारे पूर्ण जानकारी दी एवं सभी साधक एवं साधिकाओं का धन्यवाद प्रेषित किया संस्थान के वरिष्ठ साधक एवं सेवानिवृत प्रोफेशर आर के अग्रवाल ने संस्थान का संपूर्ण परिचय दिया एवं बताया कि आज की तारीख़ में देश 4500 योग कक्षाएं सहित विदेश मै भी निशुल्क कक्षाएं संचालित हो रही एवं संस्थान के जियो और जीवन दो के नारे का प्रसार प्रचार भी किया जा रहा हैयोग शिक्षक अखिलेश, दीप्ति मित्तल, रुचि महरोत्रा, आकाश बाबू, श्री मति रतन एवं सारिका अग्रवाल ने सभी को योग प्रायाणाम कराया 10 वर्षीय अग्रिमा पटेल ने कठिन से कठिन योग क्रिया का प्रदर्शन किया एवं कुमारी सिद्धि वर्मा योग नृत्य कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया पूरे कार्यक्रम मै संपूर्ण जिलों के सभी कक्षाओं के लगभग 100 साधक साधिकाओं ने प्रतिभाग लिया एवम प्रत्येक योग करने की ओर लोगों को योग के प्रति जागरुक करने के लिए शपथ ली समापन पर जिला प्रधान ने सभी को प्रसाद वितरण कराया।