ब्रजेश पोरवाल-एडीटर-&चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
आये दिन भीषण गंदे जल भराव में गिरती है स्कूटी से शिक्षिका
इटावा जनपद की एक ऐसी आदर्श नगर पंचायत इकदिल के गाँव छोटी फूफई में मैन रास्ता बना नरक भीषण गंदा पानी का जल भराव होने के कारण स्कूली बच्चे निकलकर पढ़ने जाते है कई बार छोटे छोटे बच्चे जल भराव के कारण गंदे पानी मे गिरकर ड्रेस और किताबें भीगकर खराब हो गई है आदर्श नगर पंचायत में आधा दर्जन गांव सम्लित कर दिए गए थे जिसमें छोटी फूफई गांव में नगर पंचायत में जोड़ा गया था जो पहले ग्राम पंचायत में था लेकिन इसी कार्यकाल में नगर पंचायत में सम्लित कर लिया गया जिसके बाद नगर पंचायत अध्यक्ष फूलन देवी को जीत हासिल हुई थी जिसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में नगर पंचायत अध्यक्ष ने विकास कार्यों की और मुड़कर नही देखा जिससे आज छोटी फूफई मे भीषण जल भराव के कारण लगभग तीन सरकारी विद्यालय इसी रास्ते पर आते है जो स्कूली बच्चे और टीचर इसी गंदे पानी से होकर निकलते है कई वार स्कूली बच्चो से लेकर महिला टीचर गिरकर भी घायल हो गई है कई बार नगर पंचायत अध्यक्ष को अबगत कराया गया लेकिन फिर भी कोई भी सुनबाई नही हुई हाल ही में इसी आम रास्ते पर लगभग 3 फुट गंदा पानी भरा है और आये दिन लोग इसी पानी मे गिरकर घायल हो गए है कुछ लोगों के तो हाथ भी टूट गए है इसी रास्ते पर दर्जनों गांव के लोगों का आवागमन होता है जो लोग इसी गंदे पानी से होकर निकलते है छोटी फूफई से लेकर ग्राम कल्यानपुर जाने के लिए गंदे पानी से होकर निकलते है ग्रामीणों ने बताया जब से नगर पंचायत अध्यक्ष ने कार्य भाल संभाला था उसी समय से ग्रामीण क्षेत्रो में नरक जैसे हालात हो गए है भले ही उत्तर प्रदेश सरकार स्वच्छता मिशन के दावे कर रही हो लेकिन नगर पंचायत में बैठे जिम्मेदार सरकार की आदेशों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे है अब देखना होगा आखिर कब तक भीषण जल भराव से निजात मिलेगी।