ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त
प्रांतीय अध्यक्ष बनाए जाने पर गृह जनपद में भव्य स्वागत
इटावा। भारत विकास परिषद् पांचाल प्रान्त ( फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया) के सत्र 2025–2026 के लिए मुख्य शाखा इटावा के कर्मठ और लगनशील अध्यक्ष इन्द्र नारायण पाण्डेय को उत्तर मध्य क्षेत्र -2 के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री भारत भूषण जुनेजा ने केन्द्रीय परिषद् की अनुशंसा पर प्रांतीय अध्यक्ष के रूप मे दायित्व प्रदान किया । आलोक रायजादा फर्रुखाबाद पूर्व प्रान्तीय वित्त सचिव को प्रान्तीय महासचिव और निशंक जैन एडवोकेट कन्नौज को प्रान्तीय वित्त सचिव के रूप में दायित्व प्रदान किए गए ।
इसी क्रम में इटावा शाखा के विवेक कुलश्रेष्ठ को क्षेत्रीय संयोजक सेवा और फर्रुखाबाद की श्रीमती अनीता पाठक को क्षेत्रीय संयोजक महिला सहभागिता के दायित्व प्रदान किए गए ।
इटावा जनपद का गौरव बढ़ाने वाले द्वय दायित्वधारी इन्द्र नारायण पाण्डेय और विवेक कुलश्रेष्ठ का परिषद् के सदस्य संजय मिश्रा प्रान्तीय महासचिव, ओम नारायण शुक्ला, सत्य प्रकाश उपाध्याय, अशोक त्रिपाठी, मधुर श्रीवास्तव, डॉ .आर. एन. दुबे, बी. के. सिंह , आशा राम मिश्रा, प्रोफेसर आर. के. सिंह , कमला कान्त त्रिपाठी, अश्वनी कुमार मिश्रा, कुलदीप अवस्थी, विवेक रंजन गुप्ता, मुलायम सिंह यादव, प्रमोद कुमार पाण्डेय, बृजेश कुमार राठौर, अविनाश कुमार पाल, संजय सक्सेना, ओम रतन कश्यप आदि अनेक लोगों ने उन्हें फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया।