दिल्ली की ज्योति ने बिना तलाक लिए एक के बाद एक करके 7 विवाह कर डाले

ब्रजेश पोरवाल- टाइम्स ऑफ आर्यावर्त

दिल्ली से एक ऐसी खबर आई है.. जिसे सुनकर आप हैरान रह जायेंगे? दिल्ली की ज्योति ने बिना तलाक लिए एक के बाद एक करके 7 विवाह कर डाले।

युवती के 7 वे पति ने इस स्केम का भंडाफोड़ किया सातवे पति सूरज सैनी का कहना था की ज्योति नांगलोई की रहने वाली है और उनकी मुलाकात उनके ही मोहल्ले के एक जागरण में हुई थी, जहां बात करते करते दोनों में प्यार हुआ और फिर ज्योति प्रेग्नेंट हो गई। इसके बाद उसने सूरज पर शादी का दबाव डालकर शादी की और शादी के बाद वह अलग घर लेकर नांगलोई में ही रहने लगे। सूरज ने बताया की कुछ दिन शादी अच्छी चली…

कुछ महीने बाद ज्योति घर से ढाई लाख की नकदी व गहने लेकर फरार हो गई।
अब मामला हाई कोर्ट पहुंचा। अदालत ने महिला के जुर्म को देखते हुए उसकी जमानत अर्जी ख़ारिज कर दी है। सूरज का कहना है की अधिकतर मामलो मे ज्योति के केस चल रहे है। कुछ मे पैसे लेकर फैंसला किया मगर तलाक नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *