अपराधियों का संगठित गिरोह है करणी सेना : प्रो.रामगोपाल यादव

ब्रजेश पोरवाल-एडिटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त

इटावा, 30 मार्च । समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने करणी सेना पर बड़ा हमला करते हुए कहा है कि करणी सेवा अपराधियों का संगठित गिरोह है। भाजपाई सत्ता के संरक्षण में करणी सेना निरंकुश होकर हर जगह उपद्रव करने में जुटा हुआ है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव अपने गृह जिले इटावा में रविवार दोपहर एक निजी पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे।
सपा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर किए गए प्रदर्शन के मामले में प्रो.यादव ने कहा कि करणी सेना संगठित अपराधियों का गिरोह है और उन्होंने सुमन के आवास पर आक्रमण किया। ‌ उन्होंने कहा कि गुजरात में करणी सेना पर पुलिस ने कार्यवाही की लेकिन वहां इसने कोई विरोध नहीं किया जबकि आगरा में सपा सांसद के आवास पर प्रदर्शन किया। उस दिन मुख्यमंत्री भी आगरा में थे इसके बाद भी प्रशासन की लापरवाही रही। सपा ने इस मुद्दे को संसद में उठाया है और शांतिपूर्ण तरीके से इसका जवाब दिया जाएगा।
यादव ने कहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तानाशाह जैसी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं ऐसी भाषा आमतौर पर तानाशाह बोलते हैं । लोकतंत्र में तो जनता मालिक होती है।
यहां एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में अमित शाह के उसे बयान के बारे में पूछा गया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा 30 साल तक सत्ता में रहने वाली है, इस पर प्रोफेसर रामगोपाल यादव नेकहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होती है और इस तरह की भाषा का प्रयोग तानाशाही में होता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कितने समय तक सत्ता में रही लेकिन कांग्रेस को जाना पड़ा अभी तो भाजपा कांग्रेस जितने समय भी सत्ता में नहीं रही है और ना रह पाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 साल बाद आरएसएस मुख्यालय जाने पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, मैं नहीं जानता कि वह वहां क्यों गए, लेकिन इतना जरूर जानता हूं कि आरएसएस ही उनका ‘माई-बाप’ है। अगर वहां नहीं जाएंगे तो सुरक्षित नहीं रह सकते, बीजेपी का कोई भी नेता सुरक्षित नहीं रह सकता।
गृहमंत्री अमित शाह के भाजपा के अगले 30 वर्षों तक सत्ता में रहने के बयान पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता से बड़ा कोई नहीं होता। जो लोग तानाशाही मानसिकता रखते हैं, वही ऐसे दावे कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश में जिले व अन्य स्थान का नाम बदले जाने के मामले में प्रोफेसर यादव ने कहा कि सरकार विकास का कोई कार्य नहीं कर रही है और मूलभूत समस्याओं से लोगों का ध्यान भटकने के लिए इस तरह के कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि तीन-चार माह में बड़ा आर्थिक संकट आने वाला है लेकिन अभी इस और किसी का ध्यान नहीं है।
प्रो.रामगोपाल यादव ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि अगले दो-तीन महीनों में देश की आर्थिक स्थिति बेहद खराब होने वाली है। उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह लोग जनता के असली मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए सिर्फ नाम बदलने की राजनीति कर रहे हैं।
उन्होंने करणी सेना पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, यह एक संगठित अपराधियों का गिरोह है। अगर इस तरह की घटनाएं आगे भी होती हैं तो समाजवादी पार्टी के नेता इसका जवाब देना जानते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन करणी सेना को संरक्षण दे रहा है, क्योंकि जिस दिन रामजीलाल सुमन के घर हमला हुआ, उसी दिन मुख्यमंत्री की बैठक पास में हो रही थी, फिर भी करणी सेना के लोग 15 किलोमीटर दूर से वहां पहुंचे।
गुजरात में करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष के साथ हुए पुलिस दुर्व्यवहार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि तब करणी सेना चुप रही, लेकिन रामजीलाल सुमन के खिलाफ इसलिए आक्रामक हो गई क्योंकि वह दलित हैं। उन्होंने कहा, पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) इन्हें ऐसा जवाब देगा कि यह लोग सही रास्ते पर आ जाएंगे।
भाजपा नेताओं द्वारा एक ओर मुस्लिम समाज के खिलाफ बयानबाजी और दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सौगातें मोदी’ योजना के तहत किट बांटने पर भी उन्होंने तंज कसा। उन्होंने इसे दिखावा करार दिया और कहा कि जनता सब कुछ जानती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *