ब्रजेश पोरवाल-एडिटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त
भरथना: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गावं नगला इंदी (सराय चौरी) में बीते शनिवार की शाम लगभग पांच बजे उस समय हडकम्प मच गया. जब एक अधेड़ का नग्न अवस्था में शव खेतों खेतों के पास सड़क किनारे पड़ा मिला. खेतों में गेहूं काट रहे किसानों ने सड़क किनारे शव पडा देखा तो तत्काल ही परिजनों को सूचित किया. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन चीख पुकार करते हुए मौके पर पहुंचे. जिसके बाद परिजनों ने उक्त घटना से पुलिस प्रशासन को अवगत कराया.
साम्हों चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि त्रिलोकपुर गाँव के 43 वर्षीय शौक़ीन पुत्र बनबारी लाल का नग्न अवस्था में शव शनिवार की शाम लगभग पांच बजे नगला इंदी रोड पर खेत के किनारे पड़ा मिला. परिजनों के अनुसार मृतक अधेड़ मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है. काफी दिनों से मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. जिस कारण मृतक अकसर अपने गाँव के आस पास क्षेत्र में घूमता फिरता रहता था. देर शाम संदिग्ध परिस्थितयों में अधेड़ की मौत हो गयी है. मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने अपनी जांच पड़ताल की जिसके बाद पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है. मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी धन देवी, पुत्र राजा, तथा चार पुत्रियों अंजली, शिवा, भूरी तथा क्षमा को रोता बिलखता छोड़ गया है. जिनमे से बड़ी बेटी अंजली की कुछ समय पूर्व शादी हो चुकी है. उक्त ह्दय विदारक घटना से मृतक की पत्नी, पुत्र तथा पुत्रियों समेत तमाम परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है. फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.।